फ्रीलान्सिंग क्या है?

Freelancing कैसे और कहाँ करें?

freelancing को अगर सीधे शब्दों में समझा जाए तो इसमे आप दूसरों के लिए काम तो करते है पर उनके permanent employee नही होते है।

इसमे काम को करने के कोई निश्चित घंटे नही होते है और work place से ही काम करने जैसी कोई बाध्यता भी नही होती है। आप अपने घर पर बैठकर अपने आराम को ध्यान में रखते हुए काम कर सकते है।

वैसे तो अभी काफी सारी वेबसाइट्स freelancing के लिए available है पर इनके through काम करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

Freelancing websites को चुनते समय जिन जिन  बातों का ध्यान रखना चाहिए वे बातें निम्नलिखित है।

1. Trust and reach

2. Job quality

3. Fees

4. Customer support

5. Payment options     and process

अब जब आप freelancing और इससे जुड़ी important बातों के बारे में काफी कुछ जान चुके है तो आइए अब एक ऐसी ही बहुत ही trusted और फेमस freelancing website fiverr के बारे में कुछ मुख्य बातें जानते है।

सन 2010 में जब  fiverr की शुरुआत हुई थी। तब यहाँ सिर्फ 5 dollar की ही deal हुआ करती थी और इसका नाम fiverr भी ऐसे ही पड़ा था

Fiverr पर freelancers 500 से भी ज्यादा की catogeries में अपनी सर्विसेज़ offer करते हैं। fiverr पर मौजूद मुख्य jobs catogeries की list इस लेख मे दी गई है।