प्रतिदिन एक हजार से भी कम खर्च में दक्षिण भारत की यात्रा करें भारत दर्शन टुरिस्ट ट्रेन के द्वारा
IRCTC’s DAKSHIN BHARAT YATRA WITH VARANASI Train to Start from Rajgir, Patna on November 26. Know How to Book Tickets in Hindi
पहली बार डीडीयू-पटना रेल खंड पर IRCTC दक्षिण भारत सहित वाराणसी दर्शन के लिए चलाई जा रही है। यह ट्रेन 26 नवम्बर 2021 को राजगीर से खुलेगी और नालंदा, बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर रुकते हुए डीडीयू जंक्शन के रास्ते तिरुपति (बाला जी), मदुरई (मीनाक्षी मंदिर), रामेश्वरम (रामनाथस्वामी मंदिर), कन्याकुमारी (कन्याकुमारी मंदिर व विवेकानंद रॉक), त्रिवेंद्रम (पद्मनाभस्वामी मंदिर) व वाराणसी ( काशी विश्वनाथ मंदिर) के तीर्थ स्थल का दर्शन 13 रात और 14 दिन कराने के बाद 9 दिसंबर को लौटेगी।
- पैकेज का नाम- दक्षिण भारत आस्था यात्रा (EZBD58)
- यात्रा अवधि- 13 रात/14 दिन (26 नवंबर 2021 से 9 दिसंबर 2021 तक)
- क्लास – स्लीपर
- शामिल- ट्रेन किराया, बस-टैक्सी खर्च, भोजन, गाइड, यात्री का बीमा, ठहरने की व्यवस्था।
- खाना – सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं रात्री का भोजन।
- पैकेज की कीमत- ₹ 13230
- गंतव्य- कन्याकुमारी, मदुरई, रामेश्वरम, तिरुपति, त्रिवेन्द्रम एवं बनारस
- यात्रा प्रारम्भ करने का स्थान- राजगीर, नालन्दा, बिहारशरीफ़, बख्तियारपुर, पटना जंक्शन, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन।
IRCTC के official बुकिंग पेज पर जाने के लिए –
यात्रा समय सारणी
यह दक्षिण भारत आस्था यात्रा स्पेशल ट्रेन राजगीर से सुबह 9 बजे चलकर नालन्दा, बिहारशरीफ़, बख्तियारपुर, पटना जंक्शन, आरा, बक्सर, दिलदारनगर एवं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से अपने यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य (दक्षिण भारत) के लिए प्रस्थान करेगी ।
28 नवम्बर 2021 को सुबह यह ट्रेन तिरुपति जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुँच जाएगी, वहाँ से यात्रियों को भोजन एवं रात्री विश्राम के लिए यात्रियों के लिए आरक्षित धर्मशाला में पहुंचा दिया जाएगा।

29 नवम्बर 2021 को यात्री स्वयं पूरे दिन तिरुपति (तिरुपति बालाजी) के दर्शन करके आसपास घूम सकते हैं, या अपने धर्मशाला में विश्राम कर सकते हैं।
30 नवम्बर 2021 की रात्री में यह ट्रेन तिरुपति जंक्शन से रामेश्वरम के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

1 दिसंबर 2021 की दोपहर मे यात्री रामेश्वरम पहुँच जाएंगे, यहाँ से इन्हें धर्मशाला पहुंचाया जाएगा। स्नान इत्यादि करने के बाद यात्री रामनाथस्वामी मंदिर एवं यहां स्थापित शिवलिंग (जो बारह द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है।) के दर्शन प्राप्त करेंगे। आज का रात्रि विश्राम रामेश्वरम मे ही होगा।
2 दिसंबर 2021 की सुबह मे यात्री मदुरई के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।दोपहर तक यह ट्रेन मदुरई रेलवे स्टेशन पहुँच जाएगी। यहाँ से यात्रियों को मीनाक्षी सुन्दरेश्वरर मन्दिर (मीनाक्षी अम्मां मन्दिर) के दर्शन हेतु स्वयं जाना होगा। इसी दिन रात्रि में यह ट्रेन मदुरई से कन्याकुमारी के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

3 दिसंबर 2021 की सुबह मे यात्री कन्याकुमारी पहुँच जाएंगे। यहाँ यात्री स्वयं पूरे दिन विवेकानन्द स्मारक शिला, गांधी मंडपम और कन्याकुमारी मंदिर मे दर्शन कर सकते हैं। रात्रि विश्राम कन्याकुमारी में ही होगा।

4 दिसंबर 2021 की सुबह मे यात्री कन्याकुमारी से त्रिवेन्द्रम के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। दोपहर मे त्रिवेन्द्रम पहुँचने के बाद श्रद्धालु विश्वप्रसिद्ध भगवान श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के दर्शन करेंगे। इसी दिन यात्री त्रिवेन्द्रम से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।

5 दिसंबर एवं 6 दिसंबर 2021 यात्री अपनी ट्रेन मे हीं यात्रा का आनंद लेंगे।
7 दिसंबर 2021 की शाम में यात्री वाराणसी पहुँच कर धर्मशाला मे रात्रि विश्राम करेंगे।

8 दिसंबर 2021 को यात्री काशी विश्वनाथ मंदिर मे दर्शन करके बनारस मे घूम-फिर सकते हैं। संध्या मे गंगा आरती देखने के बाद श्रद्धालु वापस रेलवे स्टेशन पहुँचकर अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो जाएंगे।
9 दिसंबर 2021 को यह ट्रेन बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, बिहारशरीफ़, नालन्दा रुकते हुए वापस राजगीर लौट आएगी।
दक्षिण भारत आस्था यात्रा की बुकिंग कैसे करें ?
नीचे दिये हुए तरीके से आप बड़ी आसानी से घर बैठे इस स्पेशल ट्रेन मे अपनी बुकिंग करवा सकते हैं ।
याद रखें इस तरह की स्पेशल ट्रेन की सीटें जल्दी भर जाती हैं अतः जल्द से जल्द अपनी सीटें सुरक्षित करवा लें ।
सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके IRCTC के बुकिंग पेज पर जाएँ –
IRCTC के बुकिंग पेज पर जाने के बाद Book Now पर क्लिक करें –
यहाँ आप यात्रा संबन्धित विवरण भी पढ़ सकते हैं ।
Book Now पर क्लिक करने के बाद आप इस पेज पर पहुँच जाएंगे ।
यदि आपके पास पहले से IRCTC का अकाउंट है तो IRCTC Login करें और यदि आपके पास IRCTC का पहले से कोई अकाउंट नहीं है तो Guest User Login पर क्लिक कर के अपना ईमेल और मोबाईल नम्बर भर कर Login बटन पर क्लिक करें ।
Login पर क्लिक करते हीं आप इस पेज पर पहुँच जाएंगे ।
यहाँ आप यात्रा की तिथि, यात्रा प्रारम्भ करने का स्टेशन (जहां से आपको ट्रेन मे चढ़ना है), यात्रा समाप्त करने का स्टेशन (जहां आप वापसी में उतरेंगे) एवं यात्रियों की संख्या इत्यादि सही सही भरकर Continue बटन पर क्लिक करेंगे ।
Continue पर क्लिक करने के बाद आप इस पेज पर पहुँच जाएंगे ।
यहाँ पर आप यात्री से संबन्धित सभी विवरण भरकर Submit बटन पर क्लिक करेंगे और अगले पेज में अपने द्वारा भरे गए सभी विवरण की जांच करेंगे । तत्पश्चात भुगतान करके आप अपनी बुकिंग confirm करेंगे ।
बुकिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको बुकिंग रसीद की एक printout ले लेनी है या अपने मोबाइल फोन मे सेव कर लेना है । आई.आर.सी.टी.सी. की ओर से यात्रा के कुछ दिन पहले आपको आपके बर्थ संख्या और ट्रेन के समय की पूरी जानकारी भेजी जाएगी ।
फिर भी यदि आप चाहें तो आई.आर.सी.टी.सी. के इन नंबरो पर फोन या ईमेल कर के अपने यात्रा विवरण की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । यदि आपको बुकिंग से संबन्धित कोई भी परेशानी हो रही है तब भी आप इन्हे फोन कर के सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
IRCTC माता वैष्णो देवी यात्रा का सबसे सस्ता और शानदार टूर पैकेज, इसी खर्च में ऋषिकेश, हरिद्वार, मथुरा, वृन्दावन और श्री राम जन्मभूमि अयोध्या भी घूम सकेंगे।
IRCTC का पटना क्षेत्रीय कार्यालय –
Contact Number:- 0612-2205801, 9771440056, 9771440052,9771440013,
9771440031,9835924940, 9835924941, 9835924942, 9835924943
E-mail id:- tourismpatna@irctc.com