Bihar Rajya Prarthna | बिहार राज्य प्रार्थना

BIHAR RAJYA PRARTHNA

बिहार राज्य प्रार्थना

Bihar Rajya Prarthna- बिहार राज्य की स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 21 मार्च 2012 को बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार जी एवं मंत्री परिषद के द्वारा बिहार राज्य के लिए ‘बिहार राज्य प्रार्थना‘ एवं ‘बिहार राज्य गीत’ को राजकीय मान्यता प्रदान की गयी ।

बिहार राज्य प्रार्थना

मेरी रफ्तार पे सूरज की किरण नाज करे

ऐसी परवाज दे मालिक कि गगन नाज करे

वो नजर दे कि करूँ कद्र हरेक मजहब की

वो मुहब्बत दे मुझे अमनो अमन नाज करे

मेरी खुशबू से महक जाये ये दुनिया मालिक

मुझको वो फूल बना सारा चमन नाज करे

इल्म कुछ ऐसा दे मैं काम सबों के आऊँ

हौसला ऐसा हीं दे गंग जमन नाज करे

आधे रस्ते पे न रूक जाये मुसाफिर के कदम

शौक मंजिल का हो इतना कि थकन नाज करे

दीप से दीप जलायें कि चमक उठे बिहार

ऐसी खूबी दे ऐ मालिक कि वतन नाज करे

जय बिहार जय बिहार जय जय जय जय बिहार

बिहार राज्य प्रार्थना बिहार प्रान्त के उज्जवल भविष्य की शुभेक्षा से परिपूर्ण है । निष्ठापूर्वक इसका गायन एवं इसके प्रति सम्मान की अभिवयक्ति बिहारवासियों के लिए गौरव का प्रतीक है ।

5paisa demat account offer

 

 

Leave a Comment