5paisa.com से जुड़ी सारी जानकारी
अगर आपने भी शेयर मार्केट में निवेश करने का निर्णय लिया हैं और अपने लिए एक विश्वसनीय और किफायती स्टॉकब्रोकर ढूंढ रहे है तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें क्योंकि शेयर बाजार की महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ साथ हम आपको टॉप के स्टॉक ब्रोकर 5paisa.com के बारे में सारी बातें बताएंगे की 5paisa.com क्या है, यहाँ पर अकाउंट कैसे बनाते है, यह कौन कौन सी सेवाएं ऑफर करता है, इसकी फीस और चार्जेस कितने है आदि।
हाल के समय में स्मार्टफोन्स और तेज स्पीड वाले इंटरनेट की वजह से लोगों का रुझान ऑनलाईन ट्रेडिंग में काफी बढ़ रहा है और अब लोगो ने बढ़ चढ़ कर निवेश करना स्टार्ट भी कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है की आने वाले समय में यह मार्केट बढ़कर 5 ट्रिलियन डॉलर का होने वाला है और अगले तीन सालों में इंडियन शेयर मार्केट विश्व का पाँचवा सबसे बड़ा शेयर मार्केट बन जाएगा।
तो अगर आपने अभी अभी निवेश की दुनिया में कदम रखा है और निवेश से जुड़ी बहुत सी बातों के बारे में आपको कोई जानकारी नहीं है तो आपको चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि आपको इस लेख में शेयर मार्केट में निवेश और इससे जुड़ी सारी बातों जैसे शेयर्स क्या है, डीमैट अकाउंट, स्टॉकब्रोकर और ट्रेडिंग क्या होती है आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
शेयर क्या है और शेयर बाजार में निवेश कैसे करते हैं?
आसान शब्दों में समझाने की कोशिश की जाए तो एक कंपनी का कैपिटल सामान भागों में बंटा होता है, इसी एक छोटे भाग को शेयर कहते हैं। निवेशक जब किसी कंपनी का शेयर खरीद लेते है तो उन्हे शेयरहोल्डर कहा जाता है। शेयर बाजार में ऑफ़लाइन और ऑनलाईन दोनों तरह से निवेश किया जा सकता है। निवेश करने के लिए एक डीमैट अकाउंट और एक ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत पड़ती है और शेयर बाजार में निवेश करने के लिए स्टॉक ब्रोकर की आवश्यकता होती है जिसके माध्यम से निवेशक शेयर बाजार से शेयर खरीदते और बेचते हैं।
स्टॉक ब्रोकर
शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए एक स्टॉक ब्रोकर की आवश्यकता पड़ती है। इन ब्रोकर फर्म्स के अंदर बहुत लाइसेंस्ड प्रोफेशनल काम करते है। स्टॉक ब्रोकर निवेशक और स्टॉक मार्केट के बीच मध्यस्थ की तरह काम करता है। इसलिए स्टॉक ब्रोकर चुनते समय बहुत ही ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। सामान्य तौर पर स्टॉक ब्रोकर्स 2 तरह के अकाउंट ऑफर करते है जो की निमलिखित है।
- फुल सर्विस ब्रोकर्स – फुल सर्विस ब्रोकर्स निवेशक को हर तरह की सेवाएं प्रदान करता है। इसमें ब्रोकर निवेशक को निवेश की सारी जानकारी और सहायता प्रदान करता है। अपनी इन सेवाओं के लिए ब्रोकर्स ज्यादा फीस चार्ज करते है।
- डिस्काउंट ब्रोकर्स – डिस्काउंट ब्रोकर्स लिमिटेड सेवाएं देते है और फीस भी कम चार्ज करते है।
तो आइये आपको एक बेहतरीन डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर 5paisa.com के बारे में विस्तार से बताते हैं। जो की है एक डिस्काउंट ब्रोकर है पर बहुत ही किफायती रेट्स पर फुल सर्विस ब्रोकर के बराबर की सेवाएं प्रदान करता है।
5paisa.com
5paisa कैपिटल लिमिटेड भारत की अग्रणी स्टॉक ब्रोकर कम्पनीज में से एक है। यह निवेशको को ऑनलाईन ट्रेडिंग सेवाएं प्रदान करता है। 2.5 मिलियन से ही ज्यादा निवेशक 5paisa.com के माध्यम से ट्रेडिंग करते हैं। 5paisa.com अपने क्लाइंट्स को पेपरलेस ऑनलाईन डीमैट अकाउंट की सेवा प्रदान करता है और इक्विटी,कमोडिटी और करेंसी जैसे सेगमेंट में निवेश की सुविधा देता है।
यह एक डिस्काउंट ब्रोकर है जो हर ऑर्डर पर 20 रुपये की फ्लैट फीस चार्ज करता है। 5paisa.com के पूरे भारत में 900 से भी ज्यादा ब्रांचेज है और इसका हेडक्वार्टर मुंबई में स्थित है। 5paisa भारत के टॉप 10 ब्रोकर्स में एक है।
प्रॉडक्ट्स – 5paisa.com पर निवेश के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट्स की लिस्ट निम्नलिखित है।
- आईपीओ
- स्टॉक्स
- कमोडिटीज
- करेंसीज
- डेरिवेटिव्स
- म्यूचुअल फंडस
- यू एस स्टॉक्स
एक्स्ट्रा फीचर्स – 5paisa पर मिलने वाले कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स निम्न है।
- इंटेलीजेन्ट पोर्ट्फोलीओ
- इनवेस्टमेंट आइडियाज
- स्टेप बाई स्टेप गाइडेंस
- ट्रेडिंग रिसर्च
5paisa.com डीमैट अकाउंट –
आज के समय में डीमैट अकाउंट होना अनिवार्य हो चुका है और अगर आप भी अपना डीमैट अकाउंट खोलने की सोच रहे है तो 5paisa.com आपके लिए सबसे बेस्ट विकल्प है।5paisa.com पर अभी चल रहे ऑफर के तहत आप अपना डीमैट अकाउंट फ्री में खोल सकते है और 5100 रुपये के फायदे भी पा सकते हैं। 5paisa.com पर अकाउंट खोलना बहुत आसान है तो आइए 5paisa.com पर डीमैट अकाउंट खोलने के पूरे प्रोसेस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
5paisa.com पर इंस्टेंट डीमैट अकाउंट खोलने के 4 आसान स्टेप्स
- 5paisa.com की ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप को विज़िट करें। अपनी PAN और बैंक डिटेल्स डालें।
- अपना आधार एंटर करें और इसे डिजिलॉकर से लिंक कर दें।
- अब अच्छी रोशनी में अपनी क्लियर सेल्फ़ी लें।
- अब फॉर्म पर ई-साइन कर दें।
5paisa.com ऐड ऑन पैक्स –
5paisa.com अपने क्लाइंट्स को ऐड ऑन पैक्स की सुविधा देता है जिससे क्लाइंट्स मंथली पैक का सब्स्क्रिप्शन लेकर काफी बचत कर सकते हैं।
5paisa.com द्वारा दिया जा रहे ऐड ऑन पैक्स की डिटेल्स निम्नलिखित हैं।
- पॉवर इन्वेस्टर पैक –com के पॉवर इन्वेस्टर पैक के लिए आपको 499 रुपये प्रति माह का शुल्क चुकाना होगा। इस पैक को लेने पर हर ऑर्डर पर आपको 50% का डिस्काउंट मिलेगा और आपको हर ऑर्डर के सिर्फ 10 रुपये देने होंगे। इस पैक के साथ आपको शॉर्ट टर्म, लॉंग टर्म और मिड टर्म इनवेस्टमेंट के लिए फ्री आईडीयास भी मिलते हैं। आपको 4000 से भी ज्यादा कम्पनीज की रिसर्च भी प्रोवाइड की जाती है।
- अल्ट्रा ट्रेडर पैक – इस पैक में आपको पॉवर इन्वेस्टर पैक के सारे फ़ायदों के साथ साथ 1000 रुपये का ब्रोकरेज कैशबैक हर महीने मिलता है। इक्विटी डिलीवरी के लिए आपको 0 ब्रोकरेज देनी होती है। इस पैक को लेने पर हर ऑर्डर पर आपको 50% का डिस्काउंट मिलेगा और आपको हर ऑर्डर के सिर्फ 10 रुपये देने होंगे। इस पैक को लेने पर आपको इसी तरह का डिपॉजिटरी पार्टीसीपेंट, बैंकिंग पे इन चार्ज और कॉल इन चार्ज नहीं देना पड़ता है।
5paisa.com के फीस और चार्जेस –
डीमैट अकाउंट खोलने पर कुछ फीस और चार्ज लगते है। 5paisa के द्वारा डीमैट अकाउंट खुलवाने पर लगने वाले फीस और चार्जेस निम्नलिखित है।
- 5paisa अपने कस्टमर्स को जीरो फीस डीमैट अकाउंट ऑफर करता है।
- फिजिकल शेयर के डीमटीरियलाइज करने पर हर सर्टिफिकेट का 15 रुपये शुल्क लगता है।
- शेयर्स की वैल्यू 50,000 से कम होने पर कोई ऐन्यूअल मेंटेनेंस चार्ज नहीं देना पड़ता है पर शेयर्स की वैल्यू 50,000 से ज्यादा होने पर प्रति क्वार्टर 75 रुपये का शुल्क चुकाना होगा।
- पोस्टल सर्विसेस का इस्तेमाल करने पर 40 रुपये का चार्ज देना पड़ता है।
- यूपीआई और आईएमपीएस की मदद से अमाउंट ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा पर अगर फंड ट्रांसफर नेट बैंकिंग की मदद से किया जाता है तो हर ट्रांजैक्शन पर 10 रुपये का शुल्क लगेगा।
5paisa.com मोबाइल ऐप –
5paisa की वेबसाइट के साथ साथ मोबाइल ऐप भी है। जिससे यूजर कहीं भी और कभी अपनी ट्रेडिंग चालू रख सकते है। 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग 5paisa की मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस एक ऐप की मदद से आपके यह ऐप एंड्रॉयड और ios दोनों ही प्लैट्फॉर्म के लिए उपलब्ध है और इसे गूगल प्ले और ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप स्टोर पर इस ऐप को 4.2 की रेटिंग मिली है। इस ऐप की मदद से आप 4000 से भी ज्यादा स्टॉक्स की रिसर्च को पढ़कर फिर अपना निर्णय ले सकतें है।
5paisa.com मोबाइल ऐप के फायदे –
5paisa.com के मोबाइल ऐप के बहुत से फायदे है जिनसे मोबाइल पर ट्रेडिंग करना काफी आसान बन गया है।
5paisa.com मोबाइल ऐप के फायदे निम्नलिखित है।
- ऑल इन वन ऐप – यह एक ऑल इन ऐप है जहां पर ट्रेडिंग से जुड़ी सारी सुविधाएं मिल जाती है और यूजर को कहीं और नहीं जाना पड़ता है। यहाँ पर रियल टाइम में स्टॉक प्राइस अपडेट्स,स्टॉक कोट्स और लाइव मार्केट डेटा देख सकते है।
- आसान यूजर इंटरफ़ेस – ऐप के इंटरफ़ेस को काफी सिम्पल रखा गया है जिससे यूजर को ऐप को इस्तेमाल करने में कोई भी परेशानी ना हो।
- सिंगल क्लिक – इस ऐप की सबसे खास बात यह है की यहाँ पर बस एक क्लिक में शेयर को खरीद या बेच सकते हैं।
- पॉवरफुल टूल्स – यहाँ पर आपको कई सारे पॉवरफुल टूल्स भी मिलते है जैसे एडवांस्ड चार्ट और मल्टी एसेट वाचलिस्ट आदि।
5paisa.com मोबाइल ऐप से डीमैट अकाउंट ओपन कैसे करें?
5paisa के मोबाइल ऐप से नया डीमैट अकाउंट ओपन करना बहुत आसान है। मोबाइल ऐप से अकाउंट ओपन करने के स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस निम्नलिखित है।
- सबसे पहले एंड्रॉयड यूजर गूगल प्लेस्टोर और ios यूजर ऐप्पल स्टोर से 5paisa ऐप डाउनलोड कर लें।
- अब ऐप पर दिखाई दे रहे “Open Demat Account” पर क्लिक करें।
- अब 5paisa के एग्जीक्यूटिव आपको कॉन्टैक्ट करेंगे और आपको अकाउंट ओपन करने का सारा प्रोसेस अच्छे से समझाएंगे।
- अब केवाईसी वेरीफिकेशन के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स सबमिट करने पड़ेंगे। जिन्हे सबमिट करने पर आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा।
डीमैट अकाउंट के केवाईसी वेरीफिकेशन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स-
केवाईसी वेरीफिकेशन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है।
आइडेंटिटी प्रूफ
- आधार कार्ड
- वोटर आई डी
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी वैध फ़ोटो युक्त पहचान पत्र
- पैन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
- वोटर आई डी
- बैक अकाउंट स्टेटमेंट
- पासबुक
- ड्राइविंग लाइसेंस
- राशन कार्ड
- लैंडलाइन फोन बिल (3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं)
- इलेक्ट्रिसिटी बिल (3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं )
- गैस बिल (3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं )
- केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी वैद्य फ़ोटो युक्त पहचान पत्र
इनकम प्रूफ
- बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट (6 महीने की )
- कैंसल चेक
- ऐन्यूअल अकाउंट की कॉपी
- वेतन पर्ची
- इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी
5paisa.com को ही क्यूँ चुनना चाहिए?
5paisa.com एक बहुत ही जाना माना ट्रेडिंग प्लैट्फॉर्म है और भारत के लाखों कस्टमर्स का भरोसा भी इससे जुड़ा हुआ है। यह आपको अपकी हर इनवेस्टमेंट नीड के लिए ऑल इन वन अकाउंट प्रोवाइड करता है। इसकी ब्रोकरेज फीस जीरो है और म्यूचुअल फंड इनवेस्टमेंट पर भी कोई कमीशन चार्ज नहीं करता है।
5paisa अपने क्लाइंट्स को इंस्टेंट और पेपरलेस डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है जो की ट्रेडिशनल ब्रोकर के साथ कभी भी संभव नहीं हो पाता। 5paisa अपने कस्टमर्स को ओमनी-चैनल सपोर्ट देता है जिससे कस्टमर मोबाइल ऐप और डेस्कटॉप वेबसाइट कभी भी और कहीं से भी ट्रेडिंग कर सकते हैं।
डिसक्लेमर – शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। इस लेख में दी गई जानकारी सभी निवेशकों के लिए उपयुक्त नहीं हो सकती हैं। निवेशकों को अपने विशिष्ट निवेश उद्देश्यों और वित्तीय स्थिति के आधार पर, और स्वतंत्र सलाहकारों से परामर्श के आधार पर अपने स्वयं के निवेश निर्णय लेने चाहिए। आर्टिकल को यथासंभव प्रामाणिक बनाने के लिए सभी प्रयास किए गए हैं, कृपया प्रामाणिक संस्करण के लिए या किसी प्राधिकरण के समक्ष उपयोग के लिए प्रिंट संस्करण, अधिनियमों/नियमों/विनियमों की अधिसूचित राजपत्र प्रतियां देखें। हम अनजाने में या अन्यथा किसी भी कमी, दोष या अशुद्धि के कारण किसी भी व्यक्ति / संस्था को हुए किसी भी नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे।